Monday 28 September 2015

The Four Functions of the Mind

Four levels of conscience
Four-way works inside our conscience. So it has four names.
Mann(ignorant/emotional/sense mind)
Buddhi(intellect)
Chitt(subconscious mind). 
Anankaar(Ego)

Mann: Our thinking and contemplation arises from attachment, which touches our emotions, and showing breathtaking dream that leads us, in which there is not an understanding of good and bad, is just one attraction. It is called mann(ignorant/emotional/sense mind), this attraction is due to the desire to get away. Our senses are helpful in it.

Buddhi: When the firm decides conscience and reaches a conclusion, it is Buddhi(intellect)

Chitt: When it recalls memories from the past and that think of it and likes the most one. It is known as Chitta 


Ego: the conscience understands himself and others inferior Srwsrest then called the ego

Example: When we want to eat a Sweet, this is mann. When we decided to eat it or not, thats buddhi. When we collect information about that sweet from our memory to decide thats chitt and finally when we feel after eating that i am the only lucky one to have it and no one else. Thats Ego.
(click here for HINDI)

अंतःकरण के चार स्तर

अंतःकरण हमारे अंदर चार तरह से काम करता है. अतः इसके चार नाम भी हैं.
मन
बुद्धि
चित्त
अहंकार

मन: हमारे सोचने एवं चिंतन से जो आसक्ति पैदा होती है, जो हमारी भावनाओं को छूती है, तथा लुभावने सपने दिखाकर हमे उस ओर ले जाती है,जिसमे अच्छे बुरे की समझ नही होती है, बस एक आकर्षण होता है. यह मन कहलाता है ,यह आकर्षण आनंद पाने की लालसा की वजह से होता है. इसमे पाँचो इंद्रियाँ सहायक होती हैं

बुद्धि :जब अंतःकरण पक्के निर्णय लेता है एवं एक सुनिश्चित निष्कर्ष पर पहुँचता है , उसे बुद्धि कहते हैं

चित्त : जब अंतःकरण यादों मे खोता है, भूतकाल मे जाके अपनी पसंद को याद करता है, और जो ना पसंद हो उसे नज़रअंदाज़ करता है उस समय ये चित्त कहलाता है, अचेतन मन या यादश्त इसी का परिणाम है

अहंकार : जब अंतःकरण स्वयं को सर्वश्रेस्ट समझता है एवं दूसरों को निकृष्ट तब ये अहंकार कहलाता है

उदाहरण: जब हम रसगुल्ला खाने की चाहत हुई तो ये काम मन ने किया, फिर खाना है या नही इसका निर्णय बुद्धि ने किया, पर क्यू खाना चाहिए या नही खाना चाहिए, इस पर पहले के अनुभव से यादों मे जाके जो सूचना बुद्धि को मिली जिसकी वजह से उसने निर्णय लिया, उसे कहते हैं चित्त. अंततः जब रसगुल्ला खा लिया और सोचा जो मुझे मिला वो कहाँ किसी को मिलता होगा, ये अहंकार है.
 (click here for ENGLISH)